बाल दिवस पर नन्हें मुन्ने बच्चों को दें ये प्यारे गिफ्ट, खुशी से चहक उठेंगे

Padma Shree Shubham
Nov 12, 2024

कहानियों की तस्वीरे वाली किताबें

बच्चों को कहानियां पढ़ना पसंद होता है तो आप उनकी उम्र और रुचि के हिसाब से कहानियों की किताबें गिफ्ट करें. इससे बच्चों को ज्ञानवर्धक बाते पढ़ने का मौका मिलेगा.

ड्राइंग या कलरिंग बुक्स

बच्चों को रंग भरना बहुत पसंद होता है तो आप उनको चिल्ड्रन डे के पर ड्राइंग या कलरिंग बुक्स दें तो खुश हो जाएंगे. उनका दिमाग भी तेज और क्रिएटिव होगा.

कलर्स सेट कर सकते हैं गिफ्ट

बच्चों को ड्राइंग करना पसंद होता है आप बच्चों को चिल्ड्रन डे पर रंगीन पेंसिल, क्रेयॉन, ब्रश आदि दे सकते हैं.

पजल या पढ़ाई वाले खिलौने (puzzle)

अक्षर और संख्याओं वाले पजल खिलौना बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी सोचने की शक्ति बढ़ती है.

ज्योमेट्री बॉक्स

ज्योमेट्री बॉक्स भी बच्चों को गिफ्ट में दे सकते हैं. जिसे वो रोजाना इस्तेमाल में भी ला सकते हैं.

रिमोट वाला टॉय

बच्चे को रिमोट कंट्रोल वाली कार दे सते हैं रिमोट वाले दूसरे गिफ्ट में बच्चों के लिए अच्छा होगा.

लर्निंग लैपटॉप

लैपटॉप देखकर चहकने वाले बच्चे को उसका पर्सनल लर्निंग लैपटॉप गिफ्ट में दे सकते हो.

ड्रमर सेट

सिंगिग और डांसिंग का बच्चे को शौक है तो बच्चे को ड्रमर सेट जिसके साथ माइक अटैच्ड हो भी गिफ्ट करें में दे सकते हैं.

पियानो या गिटार

म्यूजिकल पियानो या गिटार भी बच्चे को चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.

पिगी बैंक

बचपन से ही सेविंग्स की आदत डलवानी हो तो बच्चे को पिगी बैंक गिफ्ट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story