बच्चों को कहानियां पढ़ना पसंद होता है तो आप उनकी उम्र और रुचि के हिसाब से कहानियों की किताबें गिफ्ट करें. इससे बच्चों को ज्ञानवर्धक बाते पढ़ने का मौका मिलेगा.
बच्चों को रंग भरना बहुत पसंद होता है तो आप उनको चिल्ड्रन डे के पर ड्राइंग या कलरिंग बुक्स दें तो खुश हो जाएंगे. उनका दिमाग भी तेज और क्रिएटिव होगा.
बच्चों को ड्राइंग करना पसंद होता है आप बच्चों को चिल्ड्रन डे पर रंगीन पेंसिल, क्रेयॉन, ब्रश आदि दे सकते हैं.
अक्षर और संख्याओं वाले पजल खिलौना बच्चों को गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उनकी सोचने की शक्ति बढ़ती है.
ज्योमेट्री बॉक्स भी बच्चों को गिफ्ट में दे सकते हैं. जिसे वो रोजाना इस्तेमाल में भी ला सकते हैं.
बच्चे को रिमोट कंट्रोल वाली कार दे सते हैं रिमोट वाले दूसरे गिफ्ट में बच्चों के लिए अच्छा होगा.
लैपटॉप देखकर चहकने वाले बच्चे को उसका पर्सनल लर्निंग लैपटॉप गिफ्ट में दे सकते हो.
सिंगिग और डांसिंग का बच्चे को शौक है तो बच्चे को ड्रमर सेट जिसके साथ माइक अटैच्ड हो भी गिफ्ट करें में दे सकते हैं.
म्यूजिकल पियानो या गिटार भी बच्चे को चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर गिफ्ट कर सकते हैं.
बचपन से ही सेविंग्स की आदत डलवानी हो तो बच्चे को पिगी बैंक गिफ्ट कर सकते हैं.