सीएम पुष्कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के गांव टुंडी में हुआ. वह बेहद साधारण परिवार से आते हैं.
पुष्कर सिंह धामी 48 वर्ष की आयु में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.
धामी ने जुलाई 2021 में उत्तराखंड के 10वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया था.
पुष्कर सिंह धामी बेहद साधारण व्यक्तित्व वाले नेता है, जो युवाओं को खासा प्रभावित करते हैं.
धामी के पिता भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर थे. धामी शुरुआती दिनों में साइकिल से स्कूल जाया करते थे. उन्हें क्लास का मॉनीटर बनने का शौक था.
धामी की पांचवीं तक की पढ़ाई गांव में ही हुई. रिटायरमेंट के बाद उनके पिता ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा शहर में आ गए.
धामी पहली बार इसी शहर से विधायक बनकर सदन में पहुंचे थे.
धामी लखनऊ विश्वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट हैं. यहीं से वह छात्र राजनीति में सक्रिय हुए.
इसके बाद साल 1990 में धामी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. पढ़ाई खत्म होने के बाद धामी भाजपा से जुड़ गए.
साल 2012 में उन्हें खटीमा विधानसभा सीट से टिकट मिला. धामी ने अपने करियर का पहला चुनाव जीत लिया.
साल 2017 में वह दोबारा खटीमा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने.