सूबेदार का बेटा कैसे बना सियासत का सूरमा, धामी का यूपी से भी कनेक्शन

Zee News Desk
Sep 15, 2023

कब जन्‍म हुआ

सीएम पुष्‍कर सिंह धामी का जन्म 16 सितंबर 1975 को पिथौरागढ़ के गांव टुंडी में हुआ. वह बेहद साधारण परिवार से आते हैं.

सबसे युवा सीएम

पुष्‍कर सिंह धामी 48 वर्ष की आयु में उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं.

सीएम बने

धामी ने जुलाई 2021 में उत्‍तराखंड के 10वें मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लिया था.

सरल व्‍यक्तित्‍व

पुष्‍कर सिंह धामी बेहद साधारण व्‍यक्तित्‍व वाले नेता है, जो युवाओं को खासा प्रभावित करते हैं.

पिता सुबेदार

धामी के पिता भारतीय सेना में सुबेदार के पद पर थे. धामी शुरुआती दिनों में साइकिल से स्‍कूल जाया करते थे. उन्‍हें क्‍लास का मॉनीटर बनने का शौक था.

गांव से पढ़ाई

धामी की पांचवीं तक की पढ़ाई गांव में ही हुई. रिटायरमेंट के बाद उनके पिता ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा शहर में आ गए.

पहली बार सदन

धामी पहली बार इसी शहर से विधायक बनकर सदन में पहुंचे थे.

लॉ ग्रेजुएट किया

धामी लखनऊ विश्‍वविद्यालय से लॉ ग्रेजुएट हैं. यहीं से वह छात्र राजनीत‍ि में सक्र‍िय हुए.

भाजपा से जुड़े

इसके बाद साल 1990 में धामी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. पढ़ाई खत्‍म होने के बाद धामी भाजपा से जुड़ गए.

पहला चुनाव

साल 2012 में उन्‍हें खटीमा विधानसभा सीट से टिकट मिला. धामी ने अपने करियर का पहला चुनाव जीत लिया.

दूसरी बार चुनाव जीता

साल 2017 में वह दोबारा खटीमा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने.

VIEW ALL

Read Next Story