कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए.

Shailjakant Mishra
Jul 18, 2023

घर के पानी निकास की नालियों में जाली लगानी चाहिए.

घर में ज्यादा समय तक सब्जियों या फलों के छिलकों को न रखें.

कॉकरोच को भगाने के लिए के लिए केरोसिन ऑयल बेहद काम का है.

आप केरोसिन का स्प्रे या पानी में इसे मिलाकर पोछा मारकर कॉकरोच को भगा सकते हैं.

घर की जिस जगह पर कॉकरोच की संख्या ज्यादा मात्रा में हैं, वहां पर आप बोरिक पाउडर का छिड़काव कर दें. इससे कॉकरोच भाग जाएंगे.

लौंग की महक से कॉकरोच दूर भागते हैं. लौंग को आप फ्रिज, किचन आलमीरा जैसी जगह पर 4 से 5 लौंग को रखें. इससे कॉकरोच नहीं आएंगे.

तेजपत्ते की महक भी कॉकरोच को पसंद नहीं होती है. तेजपत्ते की कुछ पत्तियां मसलकर जहां पर कॉकरोच हों डाल दें. वहां से कॉकरोच भाग जाएंगे.

Disclaimer

इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

VIEW ALL

Read Next Story