दालचीनी के 8-10 पत्तों को पीसकर लेप बना लें. दालचीनी के लेप को मस्तक पर लगाने से ठंड, या गर्मी से होने वाली सिर दर्द से आराम मिलता है.
दालचीनी का सेवन उल्टी रोकने के लिए भी किया जाता है. दालचीनी और लौंग का काढ़ा बना लें. 10-20 मिली मात्रा में पिलाने से उल्टी पर रोक लगती है.
भोजन के पहले सुबह-शाम सेवन करने से भूख बढ़ती है.
हिचकी सामान्य बात है, लेकिन जिन्हें बार-बार हिचकी आती है, उन्हें दालचीनी का उपयोग करना चाहिए. दालचीनी के 10-20 मिली काढ़ा को पिएं.
दालचीनी का तेल आंखों के ऊपर (पलक पर) लगाएं. इससे आंखों का फड़कना बन्द हो जाता है.
दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं. इससे आराम मिलेगा.