सिरदर्द में आराम

दालचीनी के 8-10 पत्तों को पीसकर लेप बना लें. दालचीनी के लेप को मस्तक पर लगाने से ठंड, या गर्मी से होने वाली सिर दर्द से आराम मिलता है.

Zee Media Bureau
Jul 18, 2023

उल्टी के समय इस्तेमाल करें

दालचीनी का सेवन उल्टी रोकने के लिए भी किया जाता है. दालचीनी और लौंग का काढ़ा बना लें. 10-20 मिली मात्रा में पिलाने से उल्टी पर रोक लगती है.

भूख बढ़ाए

भोजन के पहले सुबह-शाम सेवन करने से भूख बढ़ती है.

हिचकी से राहत

हिचकी सामान्य बात है, लेकिन जिन्हें बार-बार हिचकी आती है, उन्हें दालचीनी का उपयोग करना चाहिए. दालचीनी के 10-20 मिली काढ़ा को पिएं.

आंख फड़कने पर करें सेवन

दालचीनी का तेल आंखों के ऊपर (पलक पर) लगाएं. इससे आंखों का फड़कना बन्द हो जाता है.

दांत दर्द से राहत

दालचीनी के तेल को रूई से दांतों में लगाएं. इससे आराम मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story