उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के कर्मचारियों को खुशखबरी दे सकती है.
सरकार नए वित्तीय वर्ष के पहले महीने अप्रैल में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) बढ़ाने जा रही है.
महंगाई भत्ता बढ़ने से यूपी के 19 लाख कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ मिलेगा.
बताया जा रहा है कि योगी सरकार महंगाई भत्ता 38 से बढ़ाकर 42 फीसदी करने जा रही है.
इस फैसले के बाद सरकार को राज्य कर्मचारियों को 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त भुगतान करना होगा.
बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाती है.
केंद्र के कर्मचारियों का पहली बार 1 जनवरी और दूसरी बार 1 जुलाई को महंगाई भत्ता बढ़ता है.
केंद्र सरकार ने 24 मार्च को डीए और डीआर में 4 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
इसी तरह राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ती है.
ऐसे में जल्द योगी सरकार भी राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढा सकती है.