नाखूनों को साफ रखने के लिए थोड़ा भी बढ़ जाए तो उसे काट दें. नेल कटर की नोक का इस्तेमाल नाखून में जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें.
हैंड वॉश से नाखून की सफाई करें. इससे नाखून साफ और इन्फेक्शन से दूर रहेंगे.
नाखूनों को टूथपेस्ट से चमकाएं. नाखूनों पर टूथपेस्ट को दो मिनट तक रगड़े और नॉर्मल पानी से धोएं. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.
नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ें तो ये मक जाएंगे. धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें.
एक चम्मच बेकिंग सोडे में इतना ही नींबू का रस मिलाएं और नाखूनों पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.
इसके बाद 10 मिनट तक हाथों की अंगुलियों को आपस में रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें.
नाखूनों के अंदर की गंदगी को नाखून साफ करने के लिए पेपर फाइलर से हल्के से साफ करें.
गुनगुने पानी में नाखूनों को हाथ डाल कर टूथ ब्रश की मदद से साफ कर लें.
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.