हाथों के पीले गंदे नाखूनों से घिन्न आती है? चमकदार बनाने के जानें 5 टिप्स

Padma Shree Shubham
Nov 04, 2024

थोड़ा भी बढ़ जाए तो

नाखूनों को साफ रखने के लिए थोड़ा भी बढ़ जाए तो उसे काट दें. नेल कटर की नोक का इस्तेमाल नाखून में जमी गंदगी को साफ करने के लिए करें.

हैंड वॉश

हैंड वॉश से नाखून की सफाई करें. इससे नाखून साफ और इन्फेक्शन से दूर रहेंगे.

नाखूनों को टूथपेस्ट से चमकाएं

नाखूनों को टूथपेस्ट से चमकाएं. नाखूनों पर टूथपेस्ट को दो मिनट तक रगड़े और नॉर्मल पानी से धोएं. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं.

नैचुरल ब्लीचिंग

नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट नींबू के छिलके को नाखूनों पर रगड़ें तो ये मक जाएंगे. धोकर मॉइश्चराइज़र लगा लें.

एक चम्मच बेकिंग सोडा

एक चम्मच बेकिंग सोडे में इतना ही नींबू का रस मिलाएं और नाखूनों पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें.

10 मिनट तक

इसके बाद 10 मिनट तक हाथों की अंगुलियों को आपस में रगड़ें और गुनगुने पानी से धो लें.

अंदर की गंदगी

नाखूनों के अंदर की गंदगी को नाखून साफ करने के लिए पेपर फाइलर से हल्के से साफ करें.

गुनगुने पानी में

गुनगुने पानी में नाखूनों को हाथ डाल कर टूथ ब्रश की मदद से साफ कर लें.

डिस्क्लेमर

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह व सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य से है. इन्हें पेशेवर चिकित्सा की सलाह के तौर पर न लें. कोई भी सवाल या परेशानी होने पर हमेशा अपने डॉक्टर और एक्सपर्ट से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story