स्मोकिंग करने से होठों का रंग काला हो गया है, तो ये घरेलू उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
चुकंदर नेचुरली कालापन दूर करके होठों को गुलाबी बनाता है.
इसके लिए चुकंदर के पेस्ट में नींबू का रस मिलाएं और होठों पर लगा लें.
अनार का जूस भी होंठों को गुलाबी बनाने में मददगार साबित हो सकता है.
अनार के जूस को होठों पर लगाएं. कुछ देर लगा रहने दें फिर पानी से साफ कर दें.
सिगरेट पीकर होंठ काले पड़ गए हैं, तो नींबू सबसे अच्छा ऑप्शन है.
नींबू एक टुकड़ा लेकर होठों पर 2 मिनट तक हल्के हाथों से रब करें.
होठों का रंग गुलाबी बनाने में गुलाब जल-दूध कारगर साबित हो सकता है.
इसके लिए गुलाब जल की कुछ बूंद में दूध मिलाएं और होठ पर लें. 10 मिनट बाद पानी से होठ साफ कर लें.
इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.