हम लोग (1984-85)

कहते हैं कि 'हम लोग' दूरदर्शन का पहला धारावाहिक था. इसे पी. कुमार वासुदेव ने डायरेक्ट किया था. यह कहानी एक मिडिल क्साल फैमिली और उसके संघर्षों पर आधारित थी.

user Jun 23, 2023

मालुगडी डेज (1986)

'मालगुडी डेज' आर.के. नारायण की कहानियों पर आधारित शो था. इसको शंकर नाग ने डायरेक्ट किया था. यह सीरियल भी दूरदर्शन के सुनहरे दौर के धारावाहिकों में शुमार है, जो आज भी लोगों को याद है.

रामायण (1987-88)

रामायण को निर्देशन रामानंद सागर ने किया. इसमें अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, सुनील लाहिड़ी ने लक्ष्मण और अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. इस सीरियल का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है.

महाभारत (1988-89)

महाभारत का निर्देशन ने बी.आर. चोपड़ा ने किया था. पांडवों और कौरवों की इस कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. यह शो आज भी घर-घर में मशहूर है.

बुनियाद (1986-87)

इस शानदार धारावाहिक का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया था. यह कहानी एक पंजाबी फैमिली और भारत के बंटवारे के दौरान की है.

फौजी (1988)

रवि राय निर्देशित इस शो में बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान लीड रोल में नजर आए. इस उपन्यास में भारतीय सेना प्रशिक्षण अकादमी में कैडेटों के जीवन की कहानी को पेश किया गया है.

ब्योमकेश बख्शी (1993-97)

बसु चटर्जी ने इस जासूसी सीरिज का निर्देशन किया. यह सीरियल बंगाली लेखक शरदेंदु बंद्योपाध्याय की कहानियों पर आधारित है. इसमें रजत कपूर ने ब्योमकेश बख्शी का किरदार निभाया और इसे खूब प्यार भी मिला.

ॐ नमः शिवाय (1997-2001)

ॐ नमः शिवाय का निर्देशन धीरज कुमार ने किया था. यह शो भी लोगों को खूब पसंद आया था. इसमें समर जय सिंह, यशोधन राणा, गायत्री शास्त्री और मंजीत कुल्लर जैसे कई सितारों ने काम किया था.

चंद्रकांता (1994-1996)

यह शो 1994 और 1996 के बीच टेलीकास्ट किया गया था. जिसे नीरजा गुलेरी ने निर्देशित किया था. यह धारावाहिक आंशिक रूप से देवकीनन्दन खत्री के उपन्यास चंद्रकांता पर आधारित है. इसमें शाहबाज खान, शिखा स्वरूप, अखिलेंद्र मिश्रा और इरफान खान जैसे कई दिग्गज कलाकार थे.

शक्तिमान (1997-2005)

यह शो साल 1997 में शुरू हुआ था, जो कि साल 2005 तक चला था. शक्तिमान एक सुपरहीरो था, जो मुसीबत में पड़े लोगों की जान बचाने का काम करता था. आज 18 साल बाद भी इस कार्यक्रम को लोग नहीं भूल पाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story