जाने ग्रीन टी कब और कैसे पीएं Green Tea Fact

आइए ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान दोनों जानें

Padma Shree Shubham
Jun 23, 2023

कई सवाल

कुछ डाइटिशियन का मानना है कि आप ग्रीन टी को दूध वाली चाय के एज ए रिप्लेस्मेंट के तौर पर ले सकते हैं. दिन में 2-3 कप आराम से पी सकते हैं. लेकिन कई और बातों को अनदेखा नहीं कर सकते हैं.

हर किसी को सूट करें जरूरी नहीं

डाइटिशियन की माने तो ग्रीन टी हर किसी को सूट करें ऐसा जरूरी नहीं है. कई बार इसे खाली पेट पीने के पेट संबंधी कई नुकसान भी हो सकते हैं.

सही तरीका

फिर ग्रीन टी पीने का क्या है सही तरीका आइए जानते हैं.

नाश्ते से पहले

नाश्ता करने से एक घंटे पहले ग्रीन टी का सेवन किया जा सकता है

कई परेशानियों से छुटकारा

ग्रीन टी में मौजूद टैनिन से आपकी कई तरह की परेशानी जैसे कि कब्ज, पेट दर्द या फिर अपच ठीक हो सकती हैं. बशर्ते कि आप ग्रीन टी खाने से एक घंटे पहले ही लें.

मेटाबॉलिज्म पर असर

सुबह-शाम ग्रीन टी के सेवन से मेटाबॉलिज्म स्ट्रॉन्ग हो सकता है जिससे वजन कम करना थोड़ा आसान होगा.

सही समय

ग्रीन टी पीने का आइए जानते हैं क्या है सही समय

एक्सरसाइज से पहले

सुबह के समय एक्सरसाइज करने से आधा घंटा पहले आप ग्रीन टी ले सकते हैं

सुबह पी सकते हैं ग्रीन टी

ग्रीन टी पीने का सही समय सुबह 11-12 बजे के बीच का हो सकता है. इस बारे में आप अपने एक्सपर्ट से भी सलाह ले सकते हैं.

लंच टाइम

दोपहर में लंच से 1 घंटा पहले आप ग्रीन टी पीएं तो फायदा हो सकता है

शाम का नाश्ता

शाम के नाश्ते के समय से 1-2 घंटा बाद भी आप ग्रीन टी ले सकते हैं.

सोने से पहले

रात के समय सोने से पहले अगर आप ग्रीन टी ले रहे हैं तो ऐसा न करें, आपको नींद संबंधी परेशानी हो सकती है.

3 से 4 कप

एक दिन में आप अगर 3 से 4 कप ग्रीन टी पिएं तो ठीक है, इससे ज्यादा न लें और इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें.

मतली संबंधी समस्या

ग्रीन टी में कैफीन भी होता है जिससे मतली संबंधी समस्या हो सकती है.

ग्रीन टी और चीन

ग्रीन टी का स्वाद कड़वा होने के कारण लोग कई बार इसमें चीनी भी मिक्स कर लेते हैं लेकिन चीनी मिक्स होने से इसका फायदा बॉडी को नहीं मिल पाएगी.

Disclaimer

Disclaimer: ये जानकारियां सामान्य हैं. तरीको और सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story