दिल्ली मेट्रो में 5 सितंबर को रिकॉर्ड 71 लाख लोगों ने सफर किया. जी 20 समिट(G 20 Summit) के बीच ये बड़ा रिकॉर्ड है. दुनिया के 92 देशों की आबादी भी 71 लाख से कम है.
दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने रिकॉर्ड प्रदूषण कम किया है. हर साल 6.3 लाख टन कम कार्बन उत्सर्जन DMRC ने किया है.
दिल्ली मेट्रो के पास 4, 6 और 8 डिब्बों की 300 ट्रेनें हैं, दिल्ली से लेकर यूपी, हरियाणा के इलाकों तक जाती हैं.
केबल तारों पर टिका पहला ब्रिज दिल्ली मेट्रो ने ही बनवाया था. किसी रेलवे क्रांसिंग पर इस तरह का यह दुनिया का दूसरा पुल है. यह इंद्रप्रस्थ औऱ प्रगति मैदान के बीच है.
दिल्ली मेट्रो टाइमिंग में परफेक्ट है, 99.7 फीसदी टाइम पर मेट्रो सही समय पर पहुंचती है.
दिल्ली मेट्रो का 390 किलोमीटर का दायरा है, जो 286 स्टेशनों के बीच फैला है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ औऱ बल्लभगढ़ शहर शामिल है.
दिल्ली मेट्रो का सबसे गहरा प्वाइंट राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर है, जहां 45 मीटर गहरी सुरंग है.
दिल्ली मेट्रो राजधानी के अलावा नोएडा, गाजियाबाद समेत 7 शहरों तक अपनी सेवाएं पहुंचाती है.
दिल्ली मेट्रो से राजधानी और एनसीआर में 35 से 40 फीसदी तक रोड ट्रैफिक कम हुआ है.
दिल्ली मेट्रो की शुरुआत 24 दिसंबर 2004 में हुई थी, जबकि उसके 20 पहले कोलकाता में मेट्रो चली थी.