Dengue Diet

डेंगू में सिर दर्द, तेज बुखार जैसे लक्षण होते हैं. डेंगू का इलाज अगर सही समय पर नहीं किया जाए तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है

Zee News Desk
Aug 01, 2023

Dengue Diet

आइए जानते है डेंगू में किन चीज़ो का सेवन करना चाहिए और किन-किन चीज़ो से परहेज करना चाहिए

मसालेदार खाना

डेंगू होने पर मसालेदार खाने से बिल्कुल दूर रहें , यह पेट में एसिड जमा कर सकता है और अल्सर की समस्या हो सकती है.

नॉनवेज से परहेज

अगर आप डेंगू के मरीज हैं तो नॉनवेज से परहेज करें. क्योंकि ये आसानी से पचता नहीं है. नॉनवेज डेंगू मरीज की समस्या को बढ़ा सकता है.

कॉफी

डेंगू होने पर कॉफी सेवन नहीं करना चाहिए. इस समय हाइड्रेटिंग ड्रिंक्स पिएं और कैफीनयुक्त कोक वगैरा ड्रिंक्स न पिएं.

डेंगू में करें इन चीजों का सेवन

कीवी खाएं

कीवी में पोटैशियम विटामिन A और विटामिन E होता है, जो हमारी इम्यूनिटी मजबूत बनाता है और डेंगू बुखार से लड़ने में मदद करता है.

पपीते का पत्ते का इस्तेमाल

पपीते के पत्ते में पपैन और काइमोपैपेन जैसे एंजाइम्स होते होते है.ताजा पपीते के पत्ते का रस प्लेटलेट काउंट को बढ़ाता है. डेंगू के इलाज में इसे मदद मिलती है.

नारियल पानी

डेंगू के बुखार में नारियल पानी पीना बेहद फायदेमंद होता है ,नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स और जरूरी पोषक तत्वों की मात्रा ज्यादा होती है

VIEW ALL

Read Next Story