धनतेरस पर क्‍यों खरीदते हैं झाड़ू? जानें धार्मिक मान्‍यता

Zee News Desk
Nov 08, 2023

Dhanteras 2023

दिवाली को लेकर घरों में साफ-सफाई शुरू हो गई. साथ ही धनतेरस की खरीदारी भी शुरू हो गई है. धनतेरस पर लोग सोना-चांदी के साथ बर्तन और झाड़ू आदि खरीदते हैं. तो आइये जानते हैं झाड़ू क्‍यों खरीदते हैं?.

धनतेरस कब है?

कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा.

मान्‍यता

मत्स्य पुराण के अनुसार, झाड़ू को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू से घर की गंदगी के साथ ही दरिद्रता भी दूर होती है.

पूजन

यही वजह है कि धनतेरस के दिन सभी घरों में नई झाड़ू लाई जाती है और उसके बाद इसका पूजन भी किया जाता है.

झाड़ू पर बांधे धागा

धनतेरस के दिन नया झाड़ू खरीदने के बाद उस पर सफेद रंग का धागा भी बांधना चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.

कब करें खरीदारी

धनतेरस 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर समाप्त होगी.

इन दिन करें खरीदारी

ऐसे में खरीदारी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. आप 10 और 11 नवंबर दोनों दिन खरीदारी कर सकते हैं.

ये न करें

दिवाली और धनतेरस के दिन भूलकर भी लोहे की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story