धनतेरस का त्योहार दिवाली के सबसे पहले दिन होता है, हिंदू धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व होता है.10 नवंबर 2023 को धनतेरस का त्योहार मनाया जाऐगा.
इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से आरंभ हो जाएगी. तिथि का समापन 11 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 57 मिनट पर होगा
धनतेरस पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 10 नवंबर, शुक्रवार को शाम 05 बजकर 47 मिनट प्रारंभ हो जाएगा जो शाम 07 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
धनतेरस पर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा करने का विधान होता है. धनतेरस पर यम देवता की पूजा और घर के दक्षिण दिशा में दीपक जलाया जाता है
सूर्यास्त होने के बाद समय प्रदोष काल कहलाया जाता है.10 नवंबर को प्रदोष काल रात 08 बजकर 08 मिनट तक रहेगा.
10 नवंबर वृषभ काल शाम 05 बजकर 47 मिनट से शाम 07 बजकर 43 मिनट तक रहेगा.
10 नवंबर धनतेरस को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है.
धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है. वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक धनतेरस पर बर्तन और सोने-चांदी के अलावा वाहन, जमीन-जायदाद के सौदे, लग्जरी चीजें घर में काम आने वाले अन्य दूसरी चीजों की खरीदारी करना शुभ होता है.