कन्या से पत्थर बनी मां दुर्गा का जंगल में बना ये भव्य मंदिर, दिवाली में उमड़ती है भीड़

Nov 06, 2023

कपड़गड़ी घाटी में स्थित

रांची के कपड़गड़ी घाटी में स्थित इस मंदिर में रंकिणी माता स्वंय विराजमान है.

मूर्ति में तब्दील

माता रंकिणा पहले कन्या के रूप नें विराजमान थी, अब वे मूर्ति में तब्दील हो गई है.

1947 में स्थापना

इस मंदिर की स्थापना साल 1947 में हुई थी.

परंपरा

इस मंदिर में लाल चुनरी में नारियल बांधने की परंपरा सालों से चली आ रही है.

मूल आकार से बदल जाता है

मान्यताओं की मानें, तो ऐसा कहा जाता है कि मां की मूर्ति का आकार हर साल अपने मूल आकार से बदल जाता है.

दिव्य उपस्थिति

हर साल बढ़ते आकार को भक्त देवी मां के महिमा और दिव्य उपस्थिति का प्रमाण मानते हैं.

जंगलों में वास करती थी

ऐसी मान्यता है कि देवी माता पहले जंगलों में वास करती थी. लेकिन एक दिन किसी शिकारी के पीछा करने के बाद वह पत्थर का रूप धारण कर ली.

अलौकिक शक्ति

मंदिर में देवी मां के दिव्य दरबार और उनकी अलौकिक शक्तियों के देखने के लिए हर साल देशभर से श्रद्धालु देवी जी के दर्शन करने आते हैं.

Disclaimer:

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story