त्योहारी सीनज को देखते हुए इस समय बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है. धनतेरस भी करीब है तो ऐसे में लोगों के दिमाग में बर्तन खरीदने का ख्याल आ रहा है.
जब भी लोग बर्तन खरीदने का मन बनाते हैं तो उन्हें कानपुर के सबसे मशहूर और चर्चित हटिया बर्तन बाजार की याद सबसे पहले आती है.
हटिया बाजार में बर्तन की अलग-अलग वैरायटी के साथ ही कई प्रकार के डिजाइन भी मिलते हैं.
ग्राहक यहां आकर आसानी से किफायती दामों में बर्तन खरीद कर ले जाते हैं.
इस बाजार की खास बात यह है कि यहां दुकानदारों की कई पीढ़ियां कारोबार कर रही हैं.
यहां लेजर प्रिंट पर सोने और चांदी की कटोरी के साथ स्टील और पीतल में भी कई तरह की वैरायटी मिलती है.
शहर के भूसाटोली में स्थित बर्तन बाजार सैकड़ों वर्ष पुरानी है. यहां धनतेरस पर मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है.
घंटाघर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित भूसा टोली की यह बर्तन बाजार 150 साल पुरानी बताई जाती है.
धनतेरस पर खरीदारी करना काफी शुभ होता है. इस दिन खरीदारी करने पर चल अचल संपत्ति में 13 गुना की वृद्धि होती है.