बर्तन का सबसे बड़ा बाजार, धनतेरस पर सोना-चांदी क्या पीतल-तांबे और कांसे के बर्तन की खरीदारी

Subodh Anand Gargya
Oct 26, 2024

धनतेरस पर बर्तन की खरीदारी

त्योहारी सीनज को देखते हुए इस समय बाजार में एक अलग ही रौनक दिख रही है. धनतेरस भी करीब है तो ऐसे में लोगों के दिमाग में बर्तन खरीदने का ख्याल आ रहा है.

कानपुर का बर्तन बाजार

जब भी लोग बर्तन खरीदने का मन बनाते हैं तो उन्हें कानपुर के सबसे मशहूर और चर्चित हटिया बर्तन बाजार की याद सबसे पहले आती है.

हटिया बाजार

हटिया बाजार में बर्तन की अलग-अलग वैरायटी के साथ ही कई प्रकार के डिजाइन भी मिलते हैं.

किफायती दाम

ग्राहक यहां आकर आसानी से किफायती दामों में बर्तन खरीद कर ले जाते हैं.

वर्षों से हो रहा कारोबार

इस बाजार की खास बात यह है कि यहां दुकानदारों की कई पीढ़ियां कारोबार कर रही हैं.

वैरायटी के बर्तन

यहां लेजर प्रिंट पर सोने और चांदी की कटोरी के साथ स्टील और पीतल में भी कई तरह की वैरायटी मिलती है.

धनतेरस पर लग जाता है मेला

शहर के भूसाटोली में स्थित बर्तन बाजार सैकड़ों वर्ष पुरानी है. यहां धनतेरस पर मेले जैसा नजारा देखने को मिलता है.

कहां है स्थित

घंटाघर से महज चंद कदम की दूरी पर स्थित भूसा टोली की यह बर्तन बाजार 150 साल पुरानी बताई जाती है.

क्यों खरीदते हैं बर्तन

धनतेरस पर खरीदारी करना काफी शुभ होता है. इस दिन खरीदारी करने पर चल अचल संपत्ति में 13 गुना की वृद्धि होती है.

VIEW ALL

Read Next Story