कानपुर से दूर नहीं ये खूबसूरत किले, झील और झरने, बरसात में बेहद खूबसूरत नजारे

Rahul Mishra
Jul 23, 2024

कानपुर की खूबसूरती

वैसे तो कानपुर में घूमने के लिए बहुत कुछ है. यह सिटी बेहद पुरानी है और टूरिज्म के लिहाज से भी लोकप्रिय है. यहां घूमने के लिए मोती झील, बिठूर, चिड़ियाघर,जैन ग्लास मंदिर है.

घूमने का प्लान

लेकिन अगर आप कानपुर से बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कानपुर के आसपास बहुत सी ऐसे खूबसूरत जगहें जो आपको देखनी चाहिए.

चित्रकूट

आप लोग भी अपने दोस्तो या परिवार के साथ चित्रकूट घूमने जा सकते है. कानपुर से चित्रकूट की दूरी 187 किमी है.

घूमने की जगह

चित्रकूट में घूमने के लिए गुप्त गोदावरी, सती अनुसुइया मंदिर और आश्रम, लक्ष्मण पहाड़ी, हनुमान धरा, कामदगिरि मंदिर, आरोग्यधाम , जानकी कुंड, स्फटिक शिला, राम दर्शन है.

बांदा

बांदा के आसपास घूमने की बहुत खूबसूरत जगह हैं. यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूम सकते है. कानपुर से बांदा केवल 125 किमी दूर है.

घूमने की जगह

बांदा के आसपास बृहस्पति कुंड झरना, धारकुंडी आश्रम, शबरी जलप्रपात, कालिंजर किला, पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, खजुराहो, कुटनी बांध खजुराहो, अजयगढ़ किला, भूरागढ़ किला हैं.

जालौन

जालौन में बुंदेली रियासत के मंदिर के नाम से पहचाने जाने वाला रामपुरा किला है. ये किला कानपुर से 135 किमी दूर है.

विदेशी पर्यटक

चंबल के हरे-भरे जंगलों के बीच स्थित किले को होटल हेरिटेज का दर्जा मिल चुका है जहां विदेशी पर्यटक भी घूमने आते है.

औरैया

औरैया में देवकली मंदिर, सेंगुर नदी तट पर बूढ़ादाना स्थित प्राचीन किला, मां मंगला काली मंदिर, कुड़हर का किला परशु कुड़हर गांव में स्थित है.

अटेर का किला

इस प्राचीन किले को देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी आते हैं. आगरा से भिंड के अटेर के किले की दूरी 203 किमी है.

प्रयागराज

यहां त्रिवेणी संगम, अक्षय वट, बड़े हनुमान जी मंदिर, फन गांव वॉटर पार्क, नैनी ब्रिज और सोमेश्वर महादेव मंदिर आदि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हैं. कानपुर से प्रयागराज की दूरी 202 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story