बियर के साथ ले रहे हैं ये चखना, तो एक बार जान लें जरूरी बात

Rahul Mishra
Sep 20, 2023

Modern Lifestyle

बियर पीना आज के जमाने में मॉर्डन लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है. बियर का सेवन इसलिए भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसमें अन्य ऐल्कोहॉल (Alcohol) से कम नशा होता है.

Spicy Food

यूं तो बियर Beer के साथ लोग मसालेदार चीजों को स्वाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं. लेकिन यही मसालेदार चीज आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.

Fast Food

पार्टियों में बियर के साथ पिज्जा, चिकन, नमकीन पकौड़े, ड्राई फ्रूट्स आदि सर्व किये जाते हैं. इन सब का सेवन करने से पहले सावधान हो जाइए.

हो सकते हैं बीमार

शराब और बियर पीन के दौरान पिज्जा, चिकन, नमकीन पकौड़े, ड्राई फ्रूट्स और फ़ास्ट फ़ूड आपको काफी बीमार कर सकते है. आपके शरीर के अंगों को भी ये डेमेज बना सकते हैं.

Choclate

डार्क चॉकलेट का सेवन करने के आपके तमाम फायदे सुने होंगे, लेकिन इसे बियर के साथ खाने की गलती कतई न करें, यह आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है.

Dark choclate

आपको बता दें कि चॉकलेट में कैफीन, फैट और कोको की मात्रा अधिक होती है. बियर के सेवन के दौरान इसे खाने से आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुडी समस्याएं हो सकती है.

Bread

अगर आप बीयर पीने के बाद अपने पेट को फूला हुआ महसूस नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसके साथ ब्रेड से बनी किसी भी चीज को नहीं खाना चाहिये.

Bloating stomach

ब्रेड से बनी चीजों में भारी मात्रा में यीस्ट होता है बियर और ब्रेड का सेवन करने से आपका पेट एक साथ इतनी मात्रा में यीस्ट पचा नहीं पाता है. इससे आपको पाचन समस्या या कैंडिडा बढ़ने की समस्या हो सकती है.

Snacks

शराब के साथ नमकीन स्नैक्स का सेवन करना भी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. बियर या शराब के साथ बर्गर, पिज्जा और फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजों का सेवन न करें तो बेहतर होगा.

Sodium

एक्सपर्ट्स के मुताबिक नमकीन स्नैक्स में अधिक मात्रा में सोडियम होता है, जो शराब पीते समय आपके पाचन तंत्र के लिए खराब हो सकते है. नमकीन चीजें आपकी प्यास बढ़ा सकती हैं जिससे आप ज्यादा बियर पी सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story