बियर पीना आज के जमाने में मॉर्डन लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है. बियर का सेवन इसलिए भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि इसमें अन्य ऐल्कोहॉल (Alcohol) से कम नशा होता है.
यूं तो बियर Beer के साथ लोग मसालेदार चीजों को स्वाद के तौर पर खाना पसंद करते हैं. लेकिन यही मसालेदार चीज आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है.
पार्टियों में बियर के साथ पिज्जा, चिकन, नमकीन पकौड़े, ड्राई फ्रूट्स आदि सर्व किये जाते हैं. इन सब का सेवन करने से पहले सावधान हो जाइए.
शराब और बियर पीन के दौरान पिज्जा, चिकन, नमकीन पकौड़े, ड्राई फ्रूट्स और फ़ास्ट फ़ूड आपको काफी बीमार कर सकते है. आपके शरीर के अंगों को भी ये डेमेज बना सकते हैं.
डार्क चॉकलेट का सेवन करने के आपके तमाम फायदे सुने होंगे, लेकिन इसे बियर के साथ खाने की गलती कतई न करें, यह आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है.
आपको बता दें कि चॉकलेट में कैफीन, फैट और कोको की मात्रा अधिक होती है. बियर के सेवन के दौरान इसे खाने से आपको गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुडी समस्याएं हो सकती है.
अगर आप बीयर पीने के बाद अपने पेट को फूला हुआ महसूस नहीं करना चाहते हैं, तो आपको इसके साथ ब्रेड से बनी किसी भी चीज को नहीं खाना चाहिये.
ब्रेड से बनी चीजों में भारी मात्रा में यीस्ट होता है बियर और ब्रेड का सेवन करने से आपका पेट एक साथ इतनी मात्रा में यीस्ट पचा नहीं पाता है. इससे आपको पाचन समस्या या कैंडिडा बढ़ने की समस्या हो सकती है.
शराब के साथ नमकीन स्नैक्स का सेवन करना भी आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है. बियर या शराब के साथ बर्गर, पिज्जा और फ्रेंच फ्राइज जैसी चीजों का सेवन न करें तो बेहतर होगा.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक नमकीन स्नैक्स में अधिक मात्रा में सोडियम होता है, जो शराब पीते समय आपके पाचन तंत्र के लिए खराब हो सकते है. नमकीन चीजें आपकी प्यास बढ़ा सकती हैं जिससे आप ज्यादा बियर पी सकते हैं.