श्राद्ध में कौए को भोजन खिलाने से पहले जान लें ये शकुन- अपशकुन

Sandeep Bhardwaj
Sep 20, 2023

According To Astrology

कौए एवं पीपल को पितृ प्रतीक माना जाता है. श्राद्ध के दिनों में कौए को खाना खिलाकर एवं पीपल को पानी पिलाकर पितरों को तृप्त किया जाता है.

Shradh Paksh

शास्त्रों में यह बात स्पष्ट बताई गई है कि कोई भी क्षमतावान आत्मा कौए के शरीर में विचरण कर सकती है. ये हैं कौए से जुडी जरूरी बातें

Shradh Paksh

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए कौए को भोजन कराना चाहिए

Pitru Paksh 2023

अलग- अलग दिशाओं में कौवे का बोलना अलग अलग सूचना लाता है.

Pitru Paksh 2023

मुंडेर पर कोई कौआ बोले तो मेहमान आते हैं.

Pitru Paksh 2023

अगर कौआ घर की उत्तर दिशा से बोले तो जल्दी ही आर्थिक उन्नति के दरवाजे खुलते हैं और देवी लक्ष्मी घर आती हैं.

Shradh Paksh 2023

पश्चिम दिशा से कौआ बोले तो घर में ऐसे लोगों का आगमन होता है जिन्हे आप पसंद नहीं करते.

Shradh Paksh 2023

घर के पूर्व में कौए का बोलना शुभ समाचार लाता है. खुशहाली आती है.

Shradh Paksh 2023

घर की दक्षिण दिशा से कौआ बोले तो सतर्क हो जाना चाहिए कोई बुरा समाचार आ सकता है.

Shradh Paksh 2023

कौए को घर पर भोजन कराने से अनिष्ट व शत्रु का नाश होता है.

Disclaimer

यह जानकारी सनातन धर्म के तमाम ग्रंथों के आधार पर लिखी गई है. खबर की सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story