श्रावण माह की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है,
इस साल राखी का त्योहार 30 अगस्त को मनाया जाएगा.
जानिए राखी बांधते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
सुबह स्नान कर साफ कपड़े पहनें.
राखी बांधते समय भाई का सिर खाली नहीं रहना चाहिए, इसलिए सिर पर रुमाल या कपड़ा रख लें.
राखी बांधते समय भाई का मुंह पश्चिम या दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए. राखी पूर्व या उत्तर मुंह कर बांधें.
सबसे पहले भाई के माथे पर चंदन, कुमकुम, अक्षत का तिलक करें. थाली में टूटे अक्षत न रखें.
राखी में पहले से तीन गांठ बांध लें, यह शुभ माना जाता है.
राखी में तीन गांठ भगवान ब्रह्मा विष्णु और महेश को समर्पित होती है.
पहली गांठ भाई की लंबी उम्र, दूसरी गांठ खुद की दीर्घायु और तीसरी गांठ भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने के लिए बांधी जाती है.