आधी रात को एक बार करें इस पत्ते का टोटका, रातों रात भर जाएगी तिजोरी

Zee News Desk
Oct 18, 2023

Mango leaf remedies

आम के पत्ते को हिन्दू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है, आम के पत्ते से कई प्रकार के महाउपाय किया जाते हैं

कई शुभ कार्यो में आम के पत्ते का उपयोग किया जाता है लेकिन क्या आप जानते है की ज्योतिष शास्त्र में कई प्रकार के टोटके भी किये जाते हैं.

आम के पत्ते के आसन से उपाय से आपकी जेब भर जाएगी.

हमेशा घर के प्रमुख द्वार पर आम का पत्ता लगाएं ऐसा करने से आपको आसानी से तरक्की मिलेगी.

हमेशा आम के पत्तो को कलावे के साथ ही लगाएं इससे घर में सुख शांति आती है.

घर में अगर भगवान गणेश की मूर्ति हो तो हमेशा उनके पास आम के पत्ते को रखें.

करें ये महाउपाय

आम के पत्ते की 11 पट्टी को शहद में डुबाकर शिवलिंग के पास अशोक सुंदरी पर चढ़ाएं इससे घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी भी दूर होती है

VIEW ALL

Read Next Story