महिला नागा साधु से जुड़ी वो रहस्यमयी बातें जो उड़ा देंगी आपके होश

Zee News Desk
Oct 18, 2023

facts about mahila naga sadhus

आप किसी भी कुंभ मेले में महिला साधु को देख सकते हैं, इनकी दुनिया आम लोगो से कई ज्यादा रहस्यमयी होती है.

लेकिन सवाल ये आता है क्या महिला नागा साधु निवस्त्र रहती हैं.

महिला नागा साधु बिना कपड़ो के नहीं रहती हैं ये भगवा वस्त्र को धारण करती है.

महिला नागा साध पुरुषो की तरह ही कुंभ मेले में स्नान करती हैं.

महिला साधु के वस्त्र सिले हुए नहीं होते हैं ये बस भगवा वस्त्र को लपेटे हुए रहती हैं साथ ही हमेशा माथे पर तिलक लगा कर रखती हैं.

महिला साधु बनने के लिए कठिन परीक्षा से गुज़ारना होता है इसमें 6 -12 साल की तपस्या करनी होती है उसके बाद ही इनको महिला साधु की पदवी प्रधान होती है.

महिला साधु बनने के लिए सिर का मुंडन किया जाता है, साथ ही खुद का पिंड दान करना होता है.

महिला नागा साधु को नागिन,अवधूतानी के नाम से बुलाया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story