alcohol smell remedies

शराब पीने के बाद आती है मुंह से दुर्गन्ध ? चुटकियों में दूर करें ये प्रॉब्लम ! अपनाएं ये घरेलू उपाय

Zee News Desk
Aug 22, 2023

how to remove alcohol smell

कई बार शराब पीने के बाद नशा उतर जाता है पर मुंह से बदबू नहीं जाती है.

home remedies for alcohol smell

यहाँ हम जानेंगे की alcohol की दुर्गन्ध से निजात कैसे पा सकते है

how to remove alcohol smell

कुछ लोग जब ज्यादा शराब पीते है तो मुंह से आने वाली दुर्गन्ध की वजह से शर्मिंदा महसूस होता है.

alcohol smell

कुछ घरेलु उपाय करके मुँह से आने वाली दुर्गन्ध से छुटकारा मिल सकता है.

कॉफी

जब ज्यादा शराब की बदबू आये तो आप आसानी से एक स्ट्रांग कॉफी बनाकर पी सकते है , इससे आसानी से बदबू से राहत मिल जाएगी.

माउथवाश

जब ज्यादा ऐल्कॉहॉल पी लेते है तब असहनीय दुर्गन्ध आती है ऐसे में आप तुरंत माउथवाश से कुल्ला कर ले.

प्याज से भगाएं दुर्गन्ध

लहसुन या प्याज से भी आप बदबू से निजात पा सकते है , इसके लिए आप कोई भी सलाद बनाकर खा सकते है.

च्युइंग गम्स

च्युइंग गम्स के सबसे बेहतर ऑप्शन है इसे आपका माइंड भी रिफ्रेश हो जायेगा ,च्युइंग गम्स को आप जितना ज्यादा चबाएंगे उतना ज्यादा बदबू कम हो जाएगी

VIEW ALL

Read Next Story