शराब पीने के बाद आती है मुंह से दुर्गन्ध ? चुटकियों में दूर करें ये प्रॉब्लम ! अपनाएं ये घरेलू उपाय
कई बार शराब पीने के बाद नशा उतर जाता है पर मुंह से बदबू नहीं जाती है.
यहाँ हम जानेंगे की alcohol की दुर्गन्ध से निजात कैसे पा सकते है
कुछ लोग जब ज्यादा शराब पीते है तो मुंह से आने वाली दुर्गन्ध की वजह से शर्मिंदा महसूस होता है.
कुछ घरेलु उपाय करके मुँह से आने वाली दुर्गन्ध से छुटकारा मिल सकता है.
जब ज्यादा शराब की बदबू आये तो आप आसानी से एक स्ट्रांग कॉफी बनाकर पी सकते है , इससे आसानी से बदबू से राहत मिल जाएगी.
जब ज्यादा ऐल्कॉहॉल पी लेते है तब असहनीय दुर्गन्ध आती है ऐसे में आप तुरंत माउथवाश से कुल्ला कर ले.
लहसुन या प्याज से भी आप बदबू से निजात पा सकते है , इसके लिए आप कोई भी सलाद बनाकर खा सकते है.
च्युइंग गम्स के सबसे बेहतर ऑप्शन है इसे आपका माइंड भी रिफ्रेश हो जायेगा ,च्युइंग गम्स को आप जितना ज्यादा चबाएंगे उतना ज्यादा बदबू कम हो जाएगी