नेपाल में चल रही कथा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, बागेश्वर बाबा ने नेपाल को बताया मामा का घर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल में की कथा. बाबा ने लगाया दिव्य दरबार
नेपाल में धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भक्ति भावना से भरपूर भीड़ देखने को मिली.
विदेशों में भी बागेश्वर बाबा का जलवा कम नहीं. नेपाल में लगे हिंदू राष्ट्र के जयकारे
नेपाल के देवचुली शाश्वतधाम में हुआ कथा का आयोजन. इससे पहले ब्रिटेन में की थी कथा.
काठमांडू पहुंचने के बाद बागेश्वर बाबा ने पशुपतिनाथ के किए थे दर्शन. मशहूर हिंदू नेता वरुण चौधरी के निमत्रण पर गए नेपाल.
बागेश्वर बाबा की कथा में पहुंच रही भीड़ को संभालने के लिए आयोजकों को पुलिस और सेना की लेनी पड़ी मदद. सीमा की बढ़ाई गई सुरक्षा.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समय नेपाल के देवाचुली में पैर रखने की भी जगह नहीं है. भारत से भी हजारों की संख्या में भक्त गए कथा सुनने.
बागेश्वर बाबा ने कथा में कहा कि यहां जन्मे लोगों को गर्व होना चाहिए क्योंकि यह ऐसी पुण्यभूमि है, यहां पैदा होने वालों को अयोध्या नहीं जाना पड़ता, बल्कि अयोध्या के राम जी को यहां आना पड़ता है.