अंग्रेजी के 12 महीने कब-कब आते हैं, यह तकरीबन सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप हिंदू धर्म के 12 महीनों के नाम जानते हैं?
अगर नहीं तो चलिए आज जानते हैं, हिंदी कैलेंडर में कब कौन सा महीना आता है.
हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह से होती है, अंग्रेजी महीने के अनुसार यह मार्च-अप्रैल के बीच पड़ता है.
हिंदी कैलेंडर का दूसरा महीना बैसाख का होता है.
ज्येष्ठ हिंदी का तीसरा महीना होता है.
आषाढ़ हिंदी का चौथा महीना है, यह सामान्यता जून के मध्य और जुलाई मध्य तक रहता है.
हिंदी वर्ष का पांचवां महीना सावन का है, यह भगवान भोलेनाथ का प्रिय माना जाता है.
भाद्रपद छठा महीना है, जो अगस्त-सितंबर के बीच चलता है.
हिंदी वर्ष का सातवां महीना अश्विन का है, जो अंग्रेजी महीने सितंबर-अक्टूबर के बीच चलता है.
कार्तिक हिंदू धर्म का आठवां महीना है.
हिंदू वर्ष का नौवां महीना मार्गशीर्ष है, जिसे अगहन के नाम से भी जाना जाता है.
हिंदू धर्म के 10वें महीने को पौष कहा जाता है.
माघ महीने का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. यह वर्ष का ग्यारहवां महीना होता है. वहीं 12वां महीना फाल्गुन का होता है.