सावन मास इस साल अधिक मास के कारण दो माह का होगा.
पंचाग के अनुसार इस साल सावन 4 जुलाई से शुरू होगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा.
ऐसे में इस बार सावन सोमवार चार नहीं बल्कि पूरे आठ होंगे.
आइये जानते हैं सावन में किस-किस तारीख को सोमवार का व्रत रखा जाएगा.
सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और दूसरा सोमवार 17 जुलाई को है.
सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई और चौथा सोमवार 31 जुलाई को है.
सावन का पांचवा सोमवार 07 अगस्त और छठा सोमवार 14 अगस्त को है.
सावन का सातवां सोमवार 21 अगस्त और आठवां सोमवार 28 अगस्त को है.