पिस्टल-रिवाल्वर के साथ मिलती हैं कितनी गोली, शायद ही जानते होंगे होंगे आप

Shailjakant Mishra
Sep 19, 2024

कितनी गोलियां ले सकते?

लाइसेंस धारकों को एक-एक गोली का हिसाब रखना होता है.

कितनी गोलियां

क्या आपको पता है कि हथियार चलाने के लिए कितनी गोलियां मिलती हैं.

कितना कोटा तय

केंद्र सरकार ने आम लाइसेंस धारकों के लिए एक बार में 100 और साल में अधिकतम 200 गोलियों का कोटा तय किया है.

ये शर्त

हालांकि राज्य सरकारों के पास अधिकार है कि वो इसमें कमी या बढ़ोतरी कर सकती हैं.

10 गोली

यूपी में लाइसेंस धारकों को एक बार में 10 गोलियां लेने की इजाजत है जबकि साल में 20 गोली ले सकते हैं.

हालांकि कुछ लाइसेंसों पर 100 गोलियां तक खरीदने की इजाजत है.

पुरानी गोलियों की जानकारी

नई गोलियां लेते समय पुरानी गोलियों की जानकारी देनी होती है कि इनको कहां इस्तेमाल किया है.

नहीं बेच सकते गोलियां

आप हथियार, गोलियां या लाइसेंस को किसी और को नहीं बेच सकते हैं.

रद्द हो सकती है लाइसेंस

हर्ष फायरिंग, रौब दिखाने या डराने धमकाने के लिए गोली नहीं चला सकते हैं, ऐसा करने पर लाइसेंस रद्द हो सकता है.

नियम तोड़ने पर सजा

लाइसेंस धारक को आर्म्स एक्ट के नियमों का पालन करना होता है, ऐसा नहीं करने पर सजा भी हो सकती है.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी का दावा या पुष्टि जी यूपीयूके नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story