जितिया के मंत्र शक्तिशाली मंत्र

Padma Shree Shubham
Sep 19, 2024

व्रत का संकल्प

संतान प्राप्ति और संतान की मंगल कामना के लिए जीवित्पुत्रिका व्रत का संकल्प करते हैं.

जिउतिया

जीवित्पुत्रिका व्रत को जीतिया, जितिया या जिउतिया भी कहा जाता है.

जीवित्पुत्रिका व्रत

हर साल आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जीवित्पुत्रिका व्रत होता है जोकि इस बार 25 सितंबर 2024 को है.

अष्टमी तिथि

24 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 38 मिनट से अष्टमी तिथि शुरू होगी और 25 सितंबर को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर खत्म होगी.

जितिया का पूजन मंत्र-

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्। सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि।।

इस मंत्र का करें जाप-

सर्व मंगल मांग्लयै शिवे सर्वार्थ साधिके । शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।।

इस मंत्र का भी है महत्व

वसुदेवसुतं देवं कंसचाणूरमर्दनम् । देवकी परमानन्दं कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम् ।।

संतान गोपाल मंत्र

ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं देवकीसुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते, देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः

डिसक्लेमर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.

VIEW ALL

Read Next Story