कंप्यूटर की बीच वाली रो को 'Home Row' कहा जाता है. इसमें A S D F G H J K L बटन होती हैं.

Pranjali Mishra
May 05, 2023

इस रो में F और J बटन के ऊपर छोटी उभरी सी एक लाइन बनी होती है.

ये आपको टाइपिंग में मदद देने के लिए बनाए गए हैं.

टाइप करते वक्त आप बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर को F पर रखते हैं और बाकी तीन उंगलियां A,S,D पर.

इसी तरह दाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर J पर रखते हैं और बाकी तीन K,L,:/; पर.

दोनों अंगूठे स्पेस बार पर होते हैं. यही कीबोर्ड पर उंगलियों को रख कर टाइपिंग करने का सही तरीका है.

इन दोनों बटनों पर उभरी हुई लाइन इसलिए बनी होती है ताकि बिना नीचे देखे आपको अंदाजा लग जाए कि F और J से कौन सी बटन कितनी दूरी पर है.

VIEW ALL

Read Next Story