युवाओं में आजकल टैटू बनवाने का चलन तेजी से बढ़ा है. लोग एकदूसरे को देखकर टैटू करा रहे हैं.
लेकिन क्या आपको पता है ये शौक आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है.
गाजियाबाद में कई महिलाओं के टैटू कराने से एचआईवी संक्रमित होने के मामले सामने आये हैं.
टैटू बनाने वाली सुई का इस्तेमाल एक बार ही किया जाना चाहिए.
क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में सुई आने से दूसरे शख्स को भी ट्रांसफ्यूजन का खतरा रहता है.
टैटू बनवाने से इंफेक्शन का खतरा, हेपेटाइटिस सी होने का डर और किडनी और लिवर को खतरा हो सकता है.
पुरानी इंक में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, ऐसे में इसका इस्तेमाल करना इंफेक्शन का कारण बन सकता है.
किसी सस्ती और अनप्रोफेशनल जगहों पर टैटू बनवाने से बचें.
टैटू करा रहे हैं तो प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से ही बनवाएं. जिनके पास टैटू बनाने का लाइसेंस हो.
इसके अलावा टैटू की नीडल ब्रांडेड चुनें और सामने ही इसका पैकेट खुलवाएं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी जी यूपीयूके नहीं करता है.