टैटू बनवाते समय न करें ये गलतियां, फौरन जान लें बातें

Shailjakant Mishra
Nov 12, 2024

टैटू का क्रेज

युवाओं में आजकल टैटू बनवाने का चलन तेजी से बढ़ा है. लोग एकदूसरे को देखकर टैटू करा रहे हैं.

शौक बन सकता है मुसीबत

लेकिन क्या आपको पता है ये शौक आपके लिए बहुत भारी पड़ सकता है.

संक्रमण

गाजियाबाद में कई महिलाओं के टैटू कराने से एचआईवी संक्रमित होने के मामले सामने आये हैं.

सुई का इस्तेमाल

टैटू बनाने वाली सुई का इस्तेमाल एक बार ही किया जाना चाहिए.

खतरा

क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में सुई आने से दूसरे शख्स को भी ट्रांसफ्यूजन का खतरा रहता है.

हो सकती हैं ये दिक्कतें

टैटू बनवाने से इंफेक्शन का खतरा, हेपेटाइटिस सी होने का डर और किडनी और लिवर को खतरा हो सकता है.

इंफेक्शन का खतरा

पुरानी इंक में बैक्टीरिया पनप सकते हैं, ऐसे में इसका इस्तेमाल करना इंफेक्शन का कारण बन सकता है.

इन चीजों का ध्यान रखें

किसी सस्ती और अनप्रोफेशनल जगहों पर टैटू बनवाने से बचें.

किससे कराएं

टैटू करा रहे हैं तो प्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट से ही बनवाएं. जिनके पास टैटू बनाने का लाइसेंस हो.

नई निडिल का यूज

इसके अलावा टैटू की नीडल ब्रांडेड चुनें और सामने ही इसका पैकेट खुलवाएं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी जी यूपीयूके नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story