कवि कुमार विश्वास आज के समय के सबसे मशहूर कवि हैं. उनके कवि सम्मेलन में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है.
कुमार विश्वास ने अपनी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं बाकी नहीं रखी. उनकी बेटियां आज माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं.
कुमार विश्वास की दो बेटियां कुहु और अग्रता हैं. अग्रता बड़ी हैं जबकि कुहू छोटी.
कुमार विश्वास की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और यहां फोटो शेयर करती हैं.
बड़ी बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां की University of Warwick से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी किया.
अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की है.
उनकी शुरुआती शिक्षा गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई.
वहीं छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.
छोटी बेटी की इस उपलब्धि पर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जताई थी. वह खुद भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे.