क्या करती हैं कुमार विश्वास की दो बेटियां, इंग्लैंड से पढ़ाई कर क्या कर रहीं

Shailjakant Mishra
Dec 24, 2024

कुमार विश्वास

कवि कुमार विश्वास आज के समय के सबसे मशहूर कवि हैं. उनके कवि सम्मेलन में लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिलता है.

नाम रोशन

कुमार विश्वास ने अपनी बेटियों को पढ़ाने-लिखाने में कोई कसर नहीं बाकी नहीं रखी. उनकी बेटियां आज माता-पिता का नाम रोशन कर रही हैं.

क्या नाम?

कुमार विश्वास की दो बेटियां कुहु और अग्रता हैं. अग्रता बड़ी हैं जबकि कुहू छोटी.

सोशल मीडिया पर एक्टिव

कुमार विश्वास की दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं और यहां फोटो शेयर करती हैं.

इंग्लैंड से पढ़ाई

बड़ी बेटी अग्रता ने इंग्लैंड से पढ़ाई की है. उन्होंने यहां की University of Warwick से बिजनेस मैनेजमेंट में बीएससी किया.

नॉटिंघम से मास्टर्स

अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्केटिंग में मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री भी हासिल की है.

शुरुआती शिक्षा

उनकी शुरुआती शिक्षा गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से हुई.

लंदन से ग्रेजुएट

वहीं छोटी बेटी कुहू ने लंदन के किंग्स कॉलेज से साइकोलॉजी में प्रथम श्रेणी में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है.

विश्वास ने जताई थी खुशी

छोटी बेटी की इस उपलब्धि पर कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जताई थी. वह खुद भी दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे.

VIEW ALL

Read Next Story