गाजियाबाद से 5 घंटे दूरी पर ये शानदार हिल स्टेशन, नए साल में दो दिन की ट्रिप भी रहेगी यादगार

Shailjakant Mishra
Dec 31, 2024

जनवरी घूमने की जगह

दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और न्यू ईयर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह बेस्ट हो सकती है.

लैंसडाउन का नजारा

दिल्ली एनसीआर से बेहद कम दूरी पर उत्तराखंड का शानदार हिल स्टेशन लैंसडाउन है. जहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.

लैंसडाउन

नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली ग्रेटर नोएडा से लैंसडाउन की दूरी बेहद कम है.

कितना समय

यहां की दूरी करीब 260 किलोमीटर है, जिसे आप 5 घंटे में तय कर सकते हैं.

क्या खास?

लैंसडाउन में एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत कुछ है. खूबसूरत पहाड़ों के लिए अलावा यहां जंगलों में ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं.

भुल्ला झील

लैंसडाउन में भुल्ला झील भी है. जहां शाम के समय आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं. यह रोमांचक अहसास कराएगा.

जंगल सफारी

लैंसडाउन स आप कालागढ़ टाइगर रिजर्व जा सकते हैं. यहां बाघ, हिरन से लेकर कई जानवर देखने को मिल जाएंगे.

कई मंदिर और चर्च

इसके अलावा लैंसडाउन में घूमने के लिए तारकेश्वर मंदिर, संतोषी माता मंदिर जा सकतेहैं. इसके अलावा दो चर्च भी यहां हैं.

बर्ड लवर्स के लिए भी शानदार जगह

लैंसडाउन में बर्ड वाचिंग का मजा भी ले सकते हैं. यहां प्रवासी पक्षी देखने को मिल जाते हैं.

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story