दिल्ली एनसीआर में रहते हैं और न्यू ईयर में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये जगह बेस्ट हो सकती है.
दिल्ली एनसीआर से बेहद कम दूरी पर उत्तराखंड का शानदार हिल स्टेशन लैंसडाउन है. जहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.
नोएडा, गाजियाबाद दिल्ली ग्रेटर नोएडा से लैंसडाउन की दूरी बेहद कम है.
यहां की दूरी करीब 260 किलोमीटर है, जिसे आप 5 घंटे में तय कर सकते हैं.
लैंसडाउन में एडवेंचर लवर्स के लिए बहुत कुछ है. खूबसूरत पहाड़ों के लिए अलावा यहां जंगलों में ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते हैं.
लैंसडाउन में भुल्ला झील भी है. जहां शाम के समय आप वोटिंग का मजा भी ले सकते हैं. यह रोमांचक अहसास कराएगा.
लैंसडाउन स आप कालागढ़ टाइगर रिजर्व जा सकते हैं. यहां बाघ, हिरन से लेकर कई जानवर देखने को मिल जाएंगे.
इसके अलावा लैंसडाउन में घूमने के लिए तारकेश्वर मंदिर, संतोषी माता मंदिर जा सकतेहैं. इसके अलावा दो चर्च भी यहां हैं.
लैंसडाउन में बर्ड वाचिंग का मजा भी ले सकते हैं. यहां प्रवासी पक्षी देखने को मिल जाते हैं.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.