सपने में धन का मिलना या खोना, जानिए इसके संकेत Dream Meaning In Hindi

होते हैं शुभ या अशुभ संकेत?

Padma Shree Shubham
Aug 17, 2023

पूर्वाभास

स्वप्न शास्त्र की माने तो व्यक्ति के साथ होने वाली घटनाओं का सपना पूर्वाभास कराता है और इससे जुड़े संकेत देता है.

जमीन में गिरे पैसे का अर्थ

जमीन में गिरे पैसे को उठाते हुए सपना देखने का अर्थ है कि अपनी वास्तविकता की पहचान व्यक्ति को करनी चाहिए और उसी के मुताबिक काम करना चाहिए। what happen if see dream of money

हवा में उछलते हुए पैसे देखना

सपने में पैसे उछलते हुए देखने का अर्थ है कि कोई व्यक्ति आपसे आने वाले समय में विशेष सलाह लेने आ सकता है.

पैसे खो जाना

पैसे खो देने का सपना देखना, इसका अर्थ है कि व्यक्ति किसी बात को लेकर बहुत चिंतित है. व्यक्ति को जल्द ही उस समस्या का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए.

पैसे गिरते देखना

सपने में पैसे खुद पर गिरते हुए देखना, इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति जल्दी ही कामयाब होने वाला है.

पैसे निगलना

व्यक्ति सपने में देखे कि वो पैसे निगल रहा है तो इसका अर्थ है कि आने वाला समय उसके लिए सही नहीं होगा. उसे संभल जाना चाहिए.

कटे-फटे नोट सपने में देखना

सपने में व्यक्ति कटे फटे नोट देखे तो इसका अर्थ है कि इस सपने का मतलब है कि उसे आने वाले समय में धन हानि हो सकती है. यह एक अशुभ संकेत है.

गड़ा हुआ धन

अगर सपने में गड़ा हुआ धन दिखे तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में उसे भारी धन लाभ होने वाला है.

डिस्क्लेमर

ये जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की ZEEUPUK गारंटी नहीं लेता है. एक्सपर्ट से जरूर सलाह लें

VIEW ALL

Read Next Story