रमजान के मौके पर सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्रालय ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि सभी लोग सिर्फ एक बार उमराह करें. इससे दूसरों को भी उमरा करने का मौका मिलेगा.

अकाज अखबार के मुताबिक, हज और उमराह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि रमजान में सिर्फ एक बार उमराह करने के बाद पाबंदी लगाने से दूसरे लोगों को आसानी से उमराह करने का मौका मिल सकेगा.

कैंसिलेशन परमिट मियाद की शुरुआत से पहले किया जा सकता है. रद्द करने के बाद नया परमिट जारी किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा है कि 'अगर उमराह परमिट रद्द करने के बाद नया परमिट जारी करने का वक्त नहीं मिलता है, तो मायूस न हों, कोशिश जारी रखें.

आपको बता दें कि इससे पहले सऊदी अरब के शहरियों या फिर वहां रहने वाले प्रवासियों को कई बार उमरा करने की इजाज़त थी. फिलहाल, उस पर पाबंदी लगा दी गई है.

उमराह करने के लिए सिर्फ एक दिन का वक्त लगता है. ऐसे में कुछ लोग इस मुकद्दस काम को हर हफ्ते, हर महीने या हर 10 दिन बाद करते थे.

उनको ये मौका नहीं मिल पाएगा. हो सकता है कि रमज़ान के महीने के बाद मिनिस्ट्री इसमें छूट दे.

VIEW ALL

Read Next Story