यह 45 -55 साल की उम्र के बीच होता हैं लेकिन कुछ महिलाओं को 35 साल की उम्र में भी हो सकता है. ये हैं इसके लक्षण.
अचानक से शरीर में गर्माहट और पसीना महसूस होना मेनोपॉज के सबसे शुरुआती लक्षण है.
मेनोपॉज के दौरान स्तन बहुत कोमल हो जाते हैं, इनमें सूजन भी आ सकती है.
मेनोपॉज के दौरान योनि में स्त्राव कम हो जाता है इसलिए यह हिस्सा ड्राई रहता है.
गर्भाशय सिकुड़ने के कारण कभी कभी खून की कुछ बूंदें या ज्यादा खून बह सकता है.
इस दौरान कुछ महिलाओं का वजन बहुत तेजी से बढ़ता है.
कभी कभी बहुत ज्यादा बेचैनी और घबराहट महसूस होने के कारण नींद नहीं आती.
मेनोपॉज के दौरान कुछ महिलायें तनाव में रहती हैं और उदासी भी महसूस करती हैं.
मेनोपॉज के दौरान बहुत थकावट और कमजोरी महसूस होती है.