उम्र से पहले पीरियड से जुड़ी ये समस्या, कहीं मेनोपॉज का लक्षण तो नहीं

Sandeep Bhardwaj
Oct 09, 2023

महिलाओं का मासिक धर्म बंद होने को मेनोपॉज कहते हैं.

ये हैं इसके लक्षण

यह 45 -55 साल की उम्र के बीच होता हैं लेकिन कुछ महिलाओं को 35 साल की उम्र में भी हो सकता है. ये हैं इसके लक्षण.

हॉट फ्लैश

अचानक से शरीर में गर्माहट और पसीना महसूस होना मेनोपॉज के सबसे शुरुआती लक्षण है.

स्तनों में सूजन

मेनोपॉज के दौरान स्तन बहुत कोमल हो जाते हैं, इनमें सूजन भी आ सकती है.

योनि में सूखापन

मेनोपॉज के दौरान योनि में स्त्राव कम हो जाता है इसलिए यह हिस्सा ड्राई रहता है.

स्पॉटिंग

गर्भाशय सिकुड़ने के कारण कभी कभी खून की कुछ बूंदें या ज्यादा खून बह सकता है.

अचानक वजन बढ़ना

इस दौरान कुछ महिलाओं का वजन बहुत तेजी से बढ़ता है.

बेचैनी और घबराहट

कभी कभी बहुत ज्यादा बेचैनी और घबराहट महसूस होने के कारण नींद नहीं आती.

तनाव

मेनोपॉज के दौरान कुछ महिलायें तनाव में रहती हैं और उदासी भी महसूस करती हैं.

थकान

मेनोपॉज के दौरान बहुत थकावट और कमजोरी महसूस होती है.

VIEW ALL

Read Next Story