आंख फड़कने के संकेत क्या हैं, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र और विज्ञान

Sandeep Bhardwaj
Oct 09, 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आंख फड़कना जीवन में होने वाली अच्छी बुरी घटनाओं की और संकेत करता है. ऐसे पहचानें ये संकेत.

महिलाओं की दायीं आंख

महिलाओं की दायीं आँख फड़कना अशुभ संकेत देता है. कोई विपत्ति या दुर्घटना हो सकती है.

महिलाओं की बाईं आंख

यह सौभाग्य का संकेत है. कोई खुशखबरी मिलती है.

पुरुषों की दायीं आंख

कोई सपना पूरा होता है. समृद्धि बढ़ती है.

पुरुषों की बाईं आंख

बाईं आंख फड़कने का मतलब है कोई शारीरिक या मानसिक कष्ट आने वाला है.

दोनों आंखें एक साथ

दोनों आंखें साथ फड़कने पर पुराने दोस्त या रिश्तेदार से मुलाकात होती है.

विज्ञान के अनुसार

विज्ञान के अनुसार आंख फड़कने का मतलब है - थकान और नींद पूरी न होना.

विज्ञान के अनुसार

देर तक लैपटॉप या मोबाइल की स्क्रीन देखने से भी आँखे थकती हैं और फड़कने लगती हैं.

उपाय

आंखों की हलकी मसाज करें, पूरी नींद लें और स्क्रीन से दूरी बना लें.

Disclaimer

दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

VIEW ALL

Read Next Story