बॉलीवुड के महान एक्टर प्राण का नाम प्राण कृष्ण सिकंद था.
प्राण ने देश की आजादी से पहले साल 1940 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की.
प्राण ने ज़िद्दी फिल्म के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा ज़ंजीर, राम और श्याम, अमर अकबर एंथनी, उपकार, जॉनी मेरा नाम और डॉन सहित कई हिट फिल्में दीं.
50 और 60 के दशक में प्राण की एक्टिंग देख माता-पिता अपने बच्चे का नाम 'प्राण' रखने से डरते थे, यह सोचकर कि उनका बेटा बड़ा होकर बदमाश बनेगा.
बॉलीवुड एक्टर प्राण ने 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
बतौर अभिनेता प्राण ने पहली भूमिका 1938 में शिमला में निभाई थी. तब स्थानीय राम लीला शो के दौरान प्राण ने मदन पुरी के राम में सीता के चरित्र को चित्रित किया था.
सिनेमा की दुनिया के बाहर उनकी रुचि खेल थी. उनका खेलों से पहला परिचय उत्तर प्रदेश के स्कूल में हुआ था. वह छात्र थे तो थोड़ा हॉकी खेलते थे. 1947 में बंबई जाने पर खेलों में उनकी दिलचस्पी और बढ़ गई.