वैलेंटाइन डे पर भूलकर भी पार्टनर को गिफ्ट में ना दें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, लाइटर या आग से संबंधित कोई भी चीज गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. इससे रिश्ते में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है.
पार्टनर को कभी भी सैंडल-जूते गिफ्ट नहीं करना चाहिए. गिफ्ट में जूते देना जुदाई का प्रतीक माना जाता है.
वैलेंटाइन डे के दिन साथी को गिफ्ट में काले रंग का कपड़ा या अन्य चीजें गिफ्ट ना करें. कहते हैं कि काला रंग अशुभ माना जाता है.
गिफ्ट में रुमाल देना दुख का कारण माना गया है. रुमाल गिफ्ट देने से झगड़ा होने की संभावना बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, किसी को तोहफे में पेन गिफ्ट करना अशुभ माना गया है.
गिफ्ट में घड़ी देना जीवन की प्रगति को रोकने समान माना गया है. इसलिए वैलेंटाइन या अन्य किसी मौके पर अपनों को घड़ी उपहार में ना दें.
वास्तु जानकारों के अनुसार, गिफ्ट में इत्र या परफ्यूम नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से व्यक्ति के रिश्तों में खटास पैदा होती है.
ताजमहल मकबरा है. वास्तु शास्त्र में मकबरा या कब्र जैसी चीजों का संबंध नकारात्मकता से बताया गया है. ऐसे में अगर आप भी किसी को ताजमहल गिफ्ट करते हैं तो इससे रिश्ते में नकारात्मकता आती है.