100 वर्ष बाद भी इतना ही मनमोहक होगा योग नगरी ऋषिकेश का नज़ारा ! AI कि इन तस्वीरों में देखिए
उत्तराखंड राज्य में स्थित है ऋषिकेश शहर
ये शहर देहरादून शहर के निकट और गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है.
AI की इन तस्वीरों में देखिये 100 साल बाद भी इतना ही सुन्दर दिखयी देगा ऋषिकेश शहर
ऋषिकेश हिंदुंओ का प्रमुख तीर्थ स्थल माना जाता है ,ये कई महान संतो की तपोभूमि भी कहलाता है.
ये गढ़वाल हिमालय का प्रवेश और विश्व योग नगरी के रूप में जाना जाता है.
ऋषिकेश में हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव मनाया जाता है.
ये एक शाकाहारी और मद्यमुक्त शहर कहलता है