फादर्स डे पर जानते हैं, सियासत के ऐसे नेताओं के बारे में जो अपने बेटे-बेटियों के लिए रोलमॉडल बने हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव यूपी के सीएम और देश के रक्षा मंत्री रहे. उनकी गिनती देश के दिग्गज नेताओं में होती है.
राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख अजीत सिंह पश्चिमी यूपी की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे. उनके बेटे व राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी अब पार्टी का जिम्मा संभाल रहे हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह राजनीति में सक्रिय हैं. वह वर्तमान में नोएडा से विधायक और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं.
हरदोई जिले के नरेश अग्रवाल की गिनती चर्चित नेताओं में होती है, अब उनके बेटे व यूपी सरकार में मंत्री नितिन अग्रवाल सियासी विरासत संभाल रहे हैं.
अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की सियासी विरासत अब उनकी दो बेटियां अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल संभाल रही हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव देश के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं, उनके बेटे तेजस्वी वर्तमान में बिहार के डिप्टी सीएम और दूसरे बेटे तेजप्रताप मंत्री हैं.
लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख रामविलास पासवान देश के प्रमुख नेताओं में से एक थे. उनके बेटे चिराग पासवान राजनीति में एक्टिव हैं.
सिंधिया राजघराने से आने वाले माधवराव सिंधिया की गिनती कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में होती है. उनके बेट ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में बीजेपी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शिबू सोरन लोकसभा सांसद और मंत्री रहे. उनके बेटे हेमंत सोरेन वर्तमान में झारखंड के मुख्यमंत्री हैं.