ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 21 में करीब एक हजार एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण होना है. फिल्म सिटी को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा. फिल्म सिटी को 7 जोन में बांटा जाएगा. इसका मॉडल तैयार कर लिया गया है. अगर फिल्म सिटी बनती है तो इसका नजारा कैसा होगा?.
फिल्म सिटी का पहले चरण का निर्माण बोनी कपूर की बेव्यू प्रोजेक्ट और रियल एस्टेट कंपनी भूटानी ग्रुप विकसित करेगा.
इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को भी शामिल किया जा सकता है. बोली में वह भी शामिल हुए थे.
फिल्म सिटी को बनाने के लिए आयोजित की गई बोली में चार कंपनियां आगे आई हैं. दो बार टेंडर भी जारी हो चुका है.
पहले चरण में फिल्म सिटी का प्रवेश द्वार बनेगा, जो करीब 10 एकड़ में होगा. इसमें प्रशासनिक और क्रिएटिव हब के साथ सिग्नेचर टॉवर होगा.
पहले चरण में कुल 230 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. इसे तय समय में पूरा किया जाएगा.
इसमें से 155 एकड़ एरिया में औद्योगिक और 75 एकड़ एरिया में वाणिज्यिक गतिविधियां होंगी.
दूसरे चरण में होने वाले फिल्म सिटी के निर्माण कार्य के लिए पहले चरण वाली कंपनी को प्राथमिकता दी जाएगी.
निर्माण कार्य 8 साल में पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा. न करने पर कंपनी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.
इन काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.