सनातन धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है. इनकी कृपा से ही समृद्धि और मान सम्मान मिलता है.
सुबह स्नान आदि करने के बाद सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से उनकी कृपा से कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती.
अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना तो चाहते हैं तो रविवार के दिन यहां बताए गए उपायों को जरूर करें.
घर के मुख्य दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाएं. इस उपाय से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी खुश होती हैं.
रविवार के दिन भगवान सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए चावल, दूध, गुड़ समेत गर्म कपड़ों का दान करना चाहिए.
अगर आपके घर के कोई सदस्य भूत-प्रेत से जुड़ी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो उसके लिए आप अपने घर में रखें नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके लिए आपको एक नींबू लेकर जातक के सिर से पैर तक 7 बार घुमाएं. फिर उस नींबू के चार टुकड़े करके सुनसान जगह पर फेंक दें. इस टोटके को करते वक्त वहां पर कोई न हो.
रविवार के दिन घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. इसकी विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए. आपके जीवन में तरक्की होगी.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.