देश का ऐसा शक्ति पीठ जहां माता रानी करती हैं अग्नि से स्नान

Zee News Desk
Oct 10, 2023

Fire devi temple

शारदीय नवरात्रे जल्दी ही शुरू होने वाले है ऐसे में देश के सभी मंदिरो में भक्तों की भारी भीड़ लगने वाली है.

कई माताओं के मंदिरों में उस मंदिर की मानयताओं के लिए भक्तों की भारी भीड़ होती है आज हम आपको ऐसे ही मंदिर के दर्शन कराने वाले है जो बहुत प्रसिद है.

राजस्थान के उदयपुर में स्थित ईडाणा माता का मंदिर अपनी मान्यताओं के लिए प्रसिद है, यहां माता रानी अग्नि से स्नान करती है

ये मंदिर सभी शक्ति पीठो में से एक माना जाता है, ये जगह उदयपुर से कुराबड-बम्बोरा मार्ग पर है

ये मंदिर वहां के आदिवासियों की कुलदेवी का मंदिर भी कहा जाता है , इस मंदिर की खास बात ये है की यहां देवी साल में एक बार आग से नहाती है.

इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में हुआ था, इस मंदिर में नवरात्रो में भारी भीड़ आती है.

इस मंदिर में देवी के अग्नि स्नान को देखने के लिए भक्त घंटो तक इंतज़ार करते है , उनका मानना है की इस स्नान को देखने से माता रानी सभी मनोकामना पूरी करते है

VIEW ALL

Read Next Story