देश के नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल संविधान दिवस यानी राष्ट्रीय कानून दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है.
अब तक आपने संविधान के बारे में किताबों और खबरों में ही जाना होगा, लेकिन उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ऐसा पार्क बन रहा है जहां सैर के साथ-साथ संविधान की भी जानकारी मिलेगी.
इस पार्क में घूमने वाले लोगों को संविधान से जुड़ी जानकारी बहुत ही रोचक ढंग से दी जाएगी ताकि नई पीढ़ी भी संविधान के बारे में जान सके और औरों को जागरूक कर सके.
यह पार्क भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया जा रहा है. और यह 9.5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है.
पार्क के लिए मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने निरीक्षण के बाद जमीन उपलब्ध करा दी है जो नया मुरादाबाद सेक्टर -10 में है.
इस पार्क में ग्रेनाइट के पत्थरों पर संविधान निर्माताओं की जानकारी, संविधान की विशेषताएं, निर्माण प्रक्रिया, प्रस्तावना, संविधान की ओर से नागरिकों को प्राप्त अधिकारी और कर्तव्यों आदि को उकेरा जायेगा.
संविधान के पहले चित्र के रूप में पार्क में महात्मा गांधी की दांडी यात्रा, भगवान श्रीकृष्ण का अर्जुन को गीता का उपदेश और आजादी के बाद पहले ध्वजारोहण का चित्र मिलेगा.
संविधान पार्क में 1946 से लेकर 1950 तक संविधान बनने की पूरी गाथा देख सकेंगे. पार्क में अशोक चक्र की प्रितकृति भी बनाई जाएगी.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.