सेब काटने के बाद नहीं होगा भूरा, सिर्फ अपना लें ये तरीका

Sep 28, 2023

नमक और पानी

सोडियम क्लोराइड एक है, जो ऑक्सिडेशन की प्रकिया को रोकने का काम करता है. पानी और नमक के घोल से यह केमिकल बनता है.

रबड बैंड

अगर आपको सेब को काटकर तुरंत नहीं खाना है, तो उसे रबर बैंड से बांध सकते है. इससे सेब भूरा नहीं पड़ता है.

खट्टे जूस

साइट्रिक एसिड ऑक्सिडेशन के प्रकिया से भी काटे हुए फल काले नहीं पड़ते हैं.

पानी में स्लाइस काटे

सेब एक स्लाइस काटते ही उसे पानी में रख देना चाहिए. इससे ना वह ऑक्सीजन के संपर्क में आएगा, ना उससे एंजाइम रिलीज होगा.

एक चम्मच शहद को एक कप पानी में घोल बनाकर उसमे कटा हुआ स्लाइस रखें , इससे भी सेब भूरे नहीं पड़ते हैं.

सोडा पानी

सोड़ा पानी में सिट्रिक एसिड होता है. इससे सेब भूरा नहीं होता है.

सेब को उबाल दें

सेब को उबाल देने से उसमे का केमिकल निष्क्रिय हो जाता है. इससे सेब भूरा नहीं होता है.

प्लास्टिक व्रैप से ढके

सेब को भूरा होने से बचाने के लिए आप उसे प्लास्टिक के व्रैप से ढककर भी रख सकते हैं.

साफ चाकू का इस्तेमाल करें

सेब को काटते समय साफ चाकू का इस्तेमाल करें ,इससे भी सेब भूरे नहीं पड़ते हैं.

Disclaimer:

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.

VIEW ALL

Read Next Story