आमतौर पर हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों के मौसम में इसकी जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है.
फ्रिज फूड आइटम्स को तो लंबे समय तक फ्रेश रखता है. साथ ही यह पानी को ठंडा भी करता है.
कुछ लोग लंबे समय तक फ्रिज की सर्विस नहीं कराते. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है.
फ्रिज की रेगुलर सर्विस न कराने से यह खराब हो सकता है और पूरी तरह से कम करना बंद कर सकता है.
लंबे समय तक सर्विस न कराने से फ्रिज में कई समस्याएं हो सकती हैं, जो आपका खर्चा बढ़ा सकती हैं.
सर्विस ने कराने पर आपका फ्रिज खराब हो सकता है. ऐसे में आपका दस हजार रुपये तक का बिल बन सकता है.
आमतौर पर फ्रिज में कूलिंग की कमी की समस्या आती है. फ्रिज चीजों को ठंडा करना बंद कर देता है.
ऐसा फ्रिज का कूलेंट खत्म होने या उसकी मात्रा में कमी आने से हो सकता है.
आपको साल में कम से कम दो बार फ्रिज की सर्विस करानी चाहिए. इससे फ्रिज ठीक तरीके से काम करेगा.
सर्विस के साथ ही फ्रिज के खराब पार्ट्स को बदलवाना चाहिए और कूलेंट भी चेक कराना चाहिए.