हर घर में होता है इस्तेमाल

आमतौर पर हर घर में फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है. गर्मियों के मौसम में इसकी जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है.

Zee News Desk
Jul 29, 2023

खाना रखे फ्रेश

फ्रिज फूड आइटम्स को तो लंबे समय तक फ्रेश रखता है. साथ ही यह पानी को ठंडा भी करता है.

सर्विस

कुछ लोग लंबे समय तक फ्रिज की सर्विस नहीं कराते. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है.

रेगुलर सर्विस

फ्रिज की रेगुलर सर्विस न कराने से यह खराब हो सकता है और पूरी तरह से कम करना बंद कर सकता है.

समस्याएं

लंबे समय तक सर्विस न कराने से फ्रिज में कई समस्याएं हो सकती हैं, जो आपका खर्चा बढ़ा सकती हैं.

खर्चा

सर्विस ने कराने पर आपका फ्रिज खराब हो सकता है. ऐसे में आपका दस हजार रुपये तक का बिल बन सकता है.

कूलिंग की समस्या

आमतौर पर फ्रिज में कूलिंग की कमी की समस्या आती है. फ्रिज चीजों को ठंडा करना बंद कर देता है.

कूलेंट

ऐसा फ्रिज का कूलेंट खत्म होने या उसकी मात्रा में कमी आने से हो सकता है.

नियमित सर्विस

आपको साल में कम से कम दो बार फ्रिज की सर्विस करानी चाहिए. इससे फ्रिज ठीक तरीके से काम करेगा.

पार्ट्स बदलवाएं

सर्विस के साथ ही फ्रिज के खराब पार्ट्स को बदलवाना चाहिए और कूलेंट भी चेक कराना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story