Ganesh Utsav 2023: गणेश चतुर्थी से लेकर गणेश विसर्जन तक की मुख्य तिथियां कर लें नोट, नहीं रखेगी कन्फ्यूजन

Sandeep Bhardwaj
Sep 19, 2023

गणेश उत्सव 19 सितम्बर से 28 सितम्बर तक चलेगा. यहां पढ़ें गणेश उत्सव की मुख्य तारीखें.

मंगलवार 19 सितम्बर

गणेश चतुर्थी व्रत- गणेश उत्सव की शुरुआत और गणेश चतुर्थी व्रत से होती है.

बुधवार, 20 सितम्बर

ऋषि पंचमी- जाने अनजाने में हुई गलतियों की माफ़ी के लिए किया जाता है ऋषि व्रत.

गुरुवार, 21 सितम्बर

बलदेव षष्ठी और महालक्ष्मी व्रत इसी दिन पड़ रहे हैं. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्मदिन मनाया जाता है.

शुक्रवार, 22 सितम्बर

मुक्तभरण संतान सप्तमी व्रत और ज्येष्ठा गौरी पूजन. संतान की कुशलता और उन्नति के लिए इस व्रत का काफी महत्व होता है.

शनिवार, 23 सितम्बर

ऋषिदधीचि जन्म, राधाष्टमी, स्वामी हरिदास जयन्ती, महालक्ष्मी व्रत पूर्ण. इन सभी त्योहारों का विशेष महत्त्व है.

रविवार, 24 सितम्बर

चंद्रनवमी और दशावतार जयन्ती. यह भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों के लिए उपवास और पूजा का दिन है.

सोमवार, 25 सितम्बर

पद्मा, जलझूलनी एकादशी (स्मार्त), तेजा दशमी, रामदेव जयंती.

मंगलवार, 26 सितम्बर

वामन भगवान अवतार पर्व, पद्मा, जलझूलनी एकादशी और भुवनेश्वरी जयन्ती.

बुधवार, 27 सितम्बर

प्रदोष व्रत- भाद्रपद मास का अंतिम प्रदोष व्रत 27 सितंबर के दिन रखा जाएगा.

शुक्रवार, 28 सितम्बर

अनन्त चतुर्दशी, श्रीसत्यनारायण व्रत और गणपति विसर्जन के साथ गणेश उत्सव की समाप्ति होगी.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. zee news खबर की सत्यता की पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story