हिंदू धर्म के 18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण से हमें कई तरह की शिक्षाएं मिलती हैं.
इसमें कई ऐसी बातें बताई गई हैं, जिनको अपनाकर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.
गरुण पुराण में महिलाओं के सम्मान और महत्व के बारे में बताया गया है.
साथ ही कुछ ऐसे काम भी हैं जिनको स्त्रियों को नहीं करना चाहिए. वरना घरेलू परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
महिलाओं को चरित्रहीन पुरुषों से दूर रहना चाहिए. ऐसे पुरुषों की संगति से परिवार के सम्मान को ठेस पहुंचती है.
स्त्रियों को अपने पति से दूरी नहीं बनानी चाहिए. आपस में लड़ाई-झगड़ा होने पर भी एक-दूसरे के प्रति आदर-सम्मान का भाव रखें.
महिलाओं को दूसरे के घर पर ज्यादा समय तक नहीं रहना चाहिए. इसका असर वैवाहिक जीवन पर असर पड़ सकता है.
स्त्रियों को घर में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करनी चाहिए. लड़ाई झगड़े से घर में सुख-समृद्धि नहीं आती है.
यहां दी गई सूचना केवल जानकारी और मान्यताओं पर आधारित है. जी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.