इसी वजह से इनको गोल बनाया जाता है. बता दें, पहले हवाई जहाज के विंडो चौकोर आकार के ही हुआ करते थे.

Jan 30, 2023

जबकि गोल खिड़कियां हवा के प्रेशर को पूरे विंडो पर बराबर बांट देती हैं. जिससे इसके टूटने का खतरा कम हो जाता है.

दरअसल, चौकोर आकार का विंडो हवा का प्रेशन नहीं झेल पाता है और टूट जाता है.

हवाई जहाज की विंडो को लगभग गोल आकार का बनाया जाता है, इसके पीछे एक खास वजह है.

लेकिन अगर आपने गौर किया हो तो देखा होगा कि हवाई जहाज के विंडो चौकोर या अन्य शेप के बजाय गोल ही होते हैं.

घर या बिल्डिंग पर नजर डालें तो देख पाएंगे कि विंडो चौकोर आकार के होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story