वास्तु शास्त्र में घर के अंदर स्थान और दिशा के बारे में बताता है.
ऐसा माना जाता है कि वास्तु सिद्धांतों के मुताबिक कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.
अपराजिता, जिसे विष्णुप्रिया के नाम से जाना जाता है, इसका वास्तु शास्त्र में अहम स्थान है.
अपराजिता नीली और सफेद किस्मों में आती है, दोनों ही धन और समृद्धि से जुड़ी हैं.
सफेद अपराजिता देवी धनलक्ष्मी को आकर्षित करती है, जिससे धन संकट की संभावना कम हो जाती है.
नीली अपराजिता को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है. ध्यान रहे ये सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE/UP-UK नहीं करता.
नीली अपराजिता, या विष्णु प्रिया, गुरुवार या शुक्रवार को लगाना सबसे अच्छा है. यह भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है. इसके स्थान के लिए उत्तर-पूर्व दिशा आदर्श है.
वास्तु के अनुसार घर में अपराजिता के लगाने से कई समस्यों का हल होता है.