वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र में घर के अंदर स्थान और दिशा के बारे में बताता है.

Zee Media Bureau
Nov 25, 2023

सकारात्मकता

ऐसा माना जाता है कि वास्तु सिद्धांतों के मुताबिक कुछ पौधे सकारात्मक ऊर्जा लेकर आते हैं.

अपराजिता

अपराजिता, जिसे विष्णुप्रिया के नाम से जाना जाता है, इसका वास्तु शास्त्र में अहम स्थान है.

अपराजिता के प्रकार

अपराजिता नीली और सफेद किस्मों में आती है, दोनों ही धन और समृद्धि से जुड़ी हैं.

सफेद अपराजिता

सफेद अपराजिता देवी धनलक्ष्मी को आकर्षित करती है, जिससे धन संकट की संभावना कम हो जाती है.

विष्णु जी को प्रिय है नीली अपराजिता

नीली अपराजिता को विष्णु प्रिया भी कहा जाता है. ध्यान रहे ये सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE/UP-UK नहीं करता.

पौधा लगाने की दिशा और समय

नीली अपराजिता, या विष्णु प्रिया, गुरुवार या शुक्रवार को लगाना सबसे अच्छा है. यह भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को समर्पित है. इसके स्थान के लिए उत्तर-पूर्व दिशा आदर्श है.

दैनिक समस्याओं का होगा निदान

वास्तु के अनुसार घर में अपराजिता के लगाने से कई समस्यों का हल होता है.

VIEW ALL

Read Next Story